
The Bikaner Times – ठुकरियासर में प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न, मेधावी विद्यार्थियों व सरकारी सेवाकर्मियों का किया गया सम्मान…
ठुकरियासर (श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर)। रविवार, 13 अक्टूबर 2025 को संघर्ष समिति ठुकरियासर के तत्वावधान में “ठुकरियासर प्रतिभा सम्मान समारोह–2025” का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह कार्यक्रम शाम 5:30 बजे श्री ठाकुरजी मंदिर के सामने स्थित भवन में सम्पन्न हुआ।
समारोह की अध्यक्षता गांव के युवाओं ने मिल कर की इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
समारोह में वर्ष 2024–25 में 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही वर्ष 2024–25 में सरकारी सेवाओं में चयनित विद्यार्थियों और गाँव में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे —श्री अमराराम गांधी (सरपंच), श्री लालचंद जी नाई (पूर्व सरपंच), मदनलाल जी शर्मा ( पूर्व उप प्रधान), कुंदनमल जी शर्मा (उप सरपंच), श्रीमति सीमा देवी कड़वासरा (डायरेक्टर), श्रीमति राजेश्वरी मीणा (पटवारी), श्री भागीरथ गोदारा (मा.गांधी इंग्लिश पब्लिक स्कूल), श्री भागीरथ भादू (संचालक सर छोटूराम स्कूल), श्री बंसी जी वर्मा (तकनीकी सहायक), श्री प्रकाश जी (खेतेश्वर स्कूल संचालक), श्री हनुमान सिंह गोदारा (गुरुकृपा स्कूल संचालक), श्रीमति सुमन जागिड़ (चिकित्सक), श्रीमति प्रियंका यादव (कृषि विभाग) तथा श्री देवीलाल जी (पशु चिकित्सक)।
कार्यक्रम के अंत में संघर्ष समिति ठुकरियासर द्वारा आगामी योजनाओं व सामाजिक गतिविधियों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई तथा समिति का पोस्टर विमोचन भी किया गया और पवन कुमार सारस्वत को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई।

गाँव के लोगों ने इस आयोजन को एक प्रेरणादायक पहल बताते हुए समिति के प्रयासों की सराहना की।



