ट्रेन के सामने आने से युवक की मौत ,5 माह पहले भाई की भी ट्रेन से कटने से हुई थी मौत

Thebikanertimes:-नौजवान युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। घटना श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कितासर बिदावतान की है। जहां 30 वर्षीय युवक गजानंद पुत्र महावीर प्रसाद निवासी कितासर बिदावतान की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक बाइक लेकर शीतल नगर के पास रेल पटरियों तक पहुंचा। युवक ने यहां बाइक को खड़ा किया। दिल्ली बीकानेर ट्रेन के सामने आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।पांच माह पहले भाई ने जहां ट्रेन से कटकर मौत को गले लगाया वहीं आज उसका भाई पहुंचा और ट्रेन से कटने से उसकी मौत हो गई है।बिग्गा सरपंच जसवीर सारण व कितासर सरपंच प्रतिनिधि लालचंद मेघवाल भी मौके पर पहुंच गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now