जन अधिकार आपके द्वार अभियान लेकर युवा पहुंचे क्षेत्र के गांव कल्याणसर, बापेऊ, राजेडू, सोनियासर बास में, दिया सरकार रिपीट का संदेश।

Thebikanertimes:- 11 अप्रेल 2023। जन अधिकार आपके द्वार अभियान लेकर यूथ कांग्रेस के युवा आज क्षेत्र के गांव कल्याणसर नया, बापेऊ, राजेडू, सोनियासर मिठिया, सोनियासर गोदारान, सोनियासर शिवदानसिंह, सोनियासर ऊंचाइयड़ा, सोनियासर गोगलियान पहुंची। यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना के निर्देशन में आज टीम के विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा, शुभम शर्मा व राकेश जाखड़ इन गांवो में पहुंचे। टीम ने ग्रामीणों को गलियों में, दुकानों में, रास्तों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के पत्रक बांटे। टीम ने अनेक जनहित की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। संतोष गोदारा ने बताया कि ग्रामीणों से चर्चा में कांग्रेस के प्रति ग्रामीणों का सकारात्मक रूख सामने आ रहा है। गोदारा ने कहा टीम ने हर एक ग्रामीण से सरकार रिपीट कर जनकल्याणकारी योजनाओं को जारी रखकर आमजन के विकास में सहयोग करने की अपील की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now