Thebikanertimes:-बीकानेर में साइबर फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया है। जहां अनलिगल तरीके से एक व्यापारी के बैंक खाते से 72 लाख रुपए निकल गए। इस संबंध में व्यापारी को पता चला तो होश उड़ गए और तुरंत पुलिस से संपर्क किया। फिलहाल साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल प्रभारी देवेन्द्र सोनी मय टीम के साथ इस बड़ी रकम को होल्ड करवाकर रिफंड करवाने की कार्रवाई में जुटे हुए हैं। प्रभारी देवेन्द्र सोनी के अनुसार यह फ्रॉड एमएल वुलन इंडस्ट्री के मालिक सुरेश राठी के साथ हुआ है। जिनके बैंक खाते से एक झटके में तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 72 लाख रुपए निकल गए, जबकि इस संबंध में सुरेश राठी के पास किसी प्रकार की न कोई कॉल आई और न ही कोई वैरीफिकेशन आया। देवेन्द्र सोनी ने बताया कि राठी ने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी किसी के साथ शेयर भी नहीं की, फिर भी बैंक खाते से इतनी बड़ी राशि निकाल ली गई जो कि अपने-आप में बहुत बड़ा फ्रॉड का मामला है। सोनी ने बताया कि इस संबंध में राठी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवायी है, जिसके बाद साइबर क्राइम रिस्पॉन्स सैल की टीम इसी कार्रवाई में जुटी हुई है।