Thebikanertimes:- बार बार बदल रहे मौसम के बीच एक बार फिर बिजली गिटी है। बिजली गिरने से लूणकरनसर में एक खेत में आग लग गई। खेत में रखी फसल से किसान को भारी नुकसान हुआ है। लूणकरणसर के चक 274 आर. डी. में आकाशीय बिजली गिरने से सरसों की फसल जलकर नष्ट हो गई। तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। खेत के बीच में काटकर रखी हुई फसल में आग लग गई। जिससे लगभग दो बीघा की पूरी फसल जलकर ख़ाक हो गई। जानकारी के अनुसार चक 272 आर.डी. स्कूल के पास ही चक 274 आर. डी. में शिवकुमार गौड़ के खेत के बीच में सरसों की कटी हुई फसल डाली हुई थी। उस पर मंगलवार रात्रि लगभग तीन बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से फसल जलकर राख हो गई। इस दौरान खराब मौसम व बिजली नहीं होने के कारण नलकूप भी समय पर स्टार्ट नहीं हो पाया जिससे आग पर काबू नहीं पा सके और फसल जल कर नष्ट हो गई। आग की लपटों को देख आसपास के किसान भी बड़ी संख्या में पहुंचे, लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। पड़ोसी किसान रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि शिवकुमार के खेत में सरसों व गेंहू की फसल काटकर एकत्रित की हुई थी। मंगलवार रात्रि को गेंहू का खला ट्रेक्टर-थ्रेसर से निकल रहे थे। इस दौरान अचानक पास ही बिजली गरजने की तेज आवाज आई और इसके बाद सरसों के खले में आग और धुआं दिखाई दिया, बिजली नहीं होने से पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई और फसल जल चुकी थी