हर घर जुड़े कांग्रेस से, यूथ कांग्रेस ने गांवो में पहुंच दिया संदेश।


Thebikanertimes:- श्रीडूंगरगढ़। गांव में जा रही महिलाओं के झूंड हो या कहीं दुकान, गुवाड़ में बैठे ग्रामीण हो, कहीं युवाओं के ग्रुप खड़े हो तो यूथ कांग्रेस के युवा उन्हें राम राम, नमस्कार करते हुए सरकारी योजनाओं के पत्रक बांट रहें है। युवा आज पूनरासर, लखासर, बेनीसर, मणकरासर पहुंचे और ग्रामीणों को कांग्रेस सरकार के द्वारा आमजन की राहत के लिए बनाई गई योजनाओं की जानकारी दे रहें है। युवा टीम ने महिलाओं को आंगनबाड़ी, बालिका पोषण के बारे में जानकारी देते हुए चिरंजीवी में जुड़ने की अपील की। महिलाओं ने भी युवाओं से योजनाओं के बारे में प्रश्न पूछे जिनके जवाब देते हुए टीम ने पूरी जानकारी दी। गोदारा ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि क्षेत्र के हर घर तक राज्य सरकार की सफलताएं पहुंचे व हर परिवार व आमजन कांग्रेस से जुड़े। इस दौरान टीम यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरी राम बाना के निर्देशन में यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी शुभम शर्मा, बनवारी चौधरी व अमित मीणा शामिल रहें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now