Thebikanertimes:- 28 मार्च 20231 बीदासर रोड पर स्थित कृषि मंडी के सामने एक मोटरसाईकिल और एक बोलेरो में टक्कर हो गई और दो भाई घायल हो गए है। दोनो युवकों का एक एक पैर टूट गया है। कल्याणसर पुराना निवासी श्रवण शर्मा के पुत्र 23 वर्षीय कर्ण व 25 वर्षीय पूनम कुमार रेलवे फाटक की तरफ जा रहें थे। सामने से आ रही बोलेरो से टक्कर हुई और दोनों घायल हो गए है। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने दोनों युवकों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया व डॉ एसएस नांगल व उनकी पूरी टीम ने तुरंत प्राथमिक इलाज करते हुए दोनों युवकों को बीकानेर रेफर कर दिया है।