बीकानेर में आज नौ कोरोना पॉजिटिव आई,जिला कलेक्टर भी कोरोना पॉजिटिव

Thebikanertimes:- बीकानेर में कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ता चला जा रहा है। कोरोना के बढ़ते खतरे ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर एक बार फूलते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को जारी की गई सूची में कोरोना के नौ पॉजिटिव सामने आये है। सीएमएचओ अबरार पंवार के मुताबिक जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल भी इन नौ पॉजिटिव में शामिल है।
सीएमएचओ ने आमजन से अपील की है कि घबराए नही स्थिति काबू में है, लेकिन अब समय आ गया है कि आमजन अपने स्वास्थ्य के प्रति एक बार फिर से जागरूक हो और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाकर जाए और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करे।