Thebikanertimes:- विद्युत तंत्र के रख-रखाव कार्य के लिए कल शुक्रवार 31 मार्च सुबह सात बजे से दस बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत बंद रहेगी। विभाग के अनुसार भट्टड़ स्कूल के पास, रांका चोपड़ा मौहल्ला, चांदमल जी का बाग, सारदा चौक एंव चौपडा बाड़ी क क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। वहीं दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय एंव कृष्णा विहार कॉलोनी का क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।
बीकानेर में आज इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ती
