Thebikanertimes:- कच्चे झोपड़े में आग लग जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीकोलायत के खाकूसर की है। जहां पर दोपहर करीब एक बजे के आसपास झोपड़े में आग लग गयी। आग लगने के कारण झोपड़े में रखें करीब 20 हजार की नकदी और सोने के सामान के साथ-साथ घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता श्यामसिंह हाडलां मौके पर पहुंचे और पीडित परिवार की आर्थिक सहायता कर मदद की। इस सम्बंध में हाइला ने बताया कि पीडित परिवार के सम्बंध में वस्तुस्थिति से प्रशासन को अवगत करवाया है और प्रशासन से नियमानुसार मदद करने के लिए बात की हैं।