
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे खाजूवाला इलाके में ऑल इंडिया रेडियो का एफएम स्टेशन चालू होगा। यह केंद्र 15 किलोमीटर दायरे में सुनाई देगा। इसके लिए रिले ट्रांसमीटर सेंटर की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अप्रैल को सुबह साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खाजूवाला में 100 वॉट के एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन करेंगे। इससे देश में रेडियो कनेक्टिविटी का विस्तार होगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल खाजूवाला में रहेंगे मौजूद . इस विस्तार का प्रमुख उद्देश्य आकांक्षी जिलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में कवरेज बढ़ाना है .