सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

छल कपट से शादी करके रुपए हड़पे ,दूसरी शादी का भी आरोप आठ के खिलाफ मुकदमा

Thebikanertimes-छलकपट पूर्वक शादी कर रुपए हड़पना व दूसरी शादी करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला संचेती खेडी नोखा निवासी बालूराम पुत्र जगदीश आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ छलकपट पूर्वक विवाह कर रुपए हड़प लिये व दूसरी शादी कर ली। इस पर पुलिस ने आरोपित सानिया, राकेश यादव, प्रदीप, उछब कंवर, अजय, राहुल, सपना व महावीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।