Thebikanertimes:- 14 अप्रेल 2023। यूथ कांग्रेस की युवा टीम गांवो में जनसंपर्क कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रही है। यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना के निर्देशन में टीम आज गांव धीरदेसर पुरोहितान, आड़सर व मोमासर गांव पहुंची। यहां ग्रामीणों को पत्रक देते हुए आगामी मंहगाई राहत शिविर में योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। युवा टीम के संतोष गोदारा ने बताया कि आगामी 24 अप्रेल से प्रारंभ होने वाले शिविर में सभी योजनाओं से संबंधित कार्य होंगे। युवाओं ने दुकानों, घरों, गलियों में ग्रामीणों से चर्चाएं की और शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा, सोशल मीडिया प्रभारी शुभम शर्मा, बनवारी चौधरी, रामनिवास गोदारा, बनवारी गोदारा, मनोज बेरा, मोहन सिंवल, नरेश मेघवाल, विशाल मेहरा उपस्थित रहें।

