सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

क्षेत्र में युवक ने किया फायर पुलिस ने किया मामला दर्ज

Thebikanertimes:-क्षेत्र की बड़ी खबर गांव मिंगसरिया से सामने आई है। यहां गत 24 मार्च को गणगौर उत्सव के दौरान एक युवक ने हवाई फायर किया और युवक का वीडियो वारयल हो रहा है। पुलिस के उच्च अधिकारियों तक वीडियो पहुंचने पर आमजन में भय उत्पन्न करने, अन्य व्यक्तियों के जीवन के लिए संकट की स्थिति पैदा करने, अन्य लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी महिपाल सिंह पुत्र लिछमणसिंह राजपूत निवासी मिंगसरिया ने हवाई फायर किया तथा दलीपसिंह व संदीपसिंह ने आरोपी को उकसाया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। गणगौर उत्सव के दौरान किया बंदूक से फायर | गत 24 मार्च को गांव मिंगसरिया की आम गुवाड़ में बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थी। यहां स्थित कुएं पर गणगौर को फेर देने का रिवाज पूर्ण किया जा रहा था। तभी आरोपी ने हर्ष हवाई फायर किया जिसका वीडियो पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास पहुंचा तो उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी हथियार के साथ फोटो लगाना भी अपराध है और ऐसे में हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाईयां कि जा रही है। विश्नोई ने कहा कि युवा जोश में होश नहीं गवाएं व अपने व्यवहार को सयंमित रखें अन्यथा उन्हें सख्त कार्रवाई का सामना करना होगा।