
कानासर में ज्वैलरी दुकान में बीतीरात को चोरी की वारदात होना सामने आया है। जहां चोरों ने मां करणी ज्वैलरी नाम की दुकान के ताले तोडक़र उसमें रखा लॉकर तोडक़र ले गए। सुबह गांव के लोगों ने दुकान का शटर खुला देख दुकान मालिक विकास सोनी को सूचना दी। विकास सोनी जब दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर खुला पड़ा है, अंदर सोने-चांदी का सामान रखने वाला लॉकर गायब था। विकास सोनी ने बताया कि लॉकर में करीब 18-19 लाख का माल था, जिसमें कुछ नकदी भी शामिल है। चोर पूरा लॉकर उठाकर ले गए। उन्होंने दुकान में सीसीटीवी कैमरे नहीं है, लेकिन गाड़ी के टायरों के निशान है। वहीं, सूचना पर बीछवाल थाने के एएसआई सुभाष मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। सुभाष के अनुसार कानारार स्थित मां करणी ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना हुई है। दुकान मालिक ने बताया कि चोर ताले तोडक़र दुकान के अंदर रखा लॉकर ले गए। सुभाष ने बताया कि इस लॉकर में कितना माल था, यह दुकान मालिक द्वारा रिपोर्ट देने के बाद पता चलेगा। फिलहाल पुलिस गांव में अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।